औरैया 23 दिसम्बर 23-जनपद औरैया में साइबर अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल साइबर क्राइम औरैया दिगम्बर कुशवाहा के मार्गदर्शन में साइबर सेल औरैया द्वारा साइबर फ्रॉड में डेबिटकार्ड/एटीएम से निकाले गये रू. 35, 247.30 पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वापस कराये गये।
शिकायतकर्ता दीपांशु सावरन पुत्र स्व. विष्णु चन्द्र सावरन निवासी मदार दरवाजा औरैया (पत्रकार ब्यूरो चीफ भारत कनेक्ट दैनिक समाचार औरैया), जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मेरे बचत खाते से रूपये निकालकर साइबर फ्रॉड कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया एवं कोतवाली औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली औरैया में मु.अ.सं. 699/23 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के दस्तावेजों का अवलोकन कर सम्बन्धित गेटवे/बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 35,247.30 रुपये शिकायतकर्ता को उसके बचत खाते में दिनांक: 23.12.2023 को वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता दीपांशु सावरन द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय य साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
नोट- किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।
शिकायतकर्ता दीपांशु सावरन पुत्र स्व. विष्णु चन्द्र सावरन निवासी मदार दरवाजा औरैया (पत्रकार ब्यूरो चीफ भारत कनेक्ट दैनिक समाचार औरैया), जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मेरे बचत खाते से रूपये निकालकर साइबर फ्रॉड कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया एवं कोतवाली औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली औरैया में मु.अ.सं. 699/23 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के दस्तावेजों का अवलोकन कर सम्बन्धित गेटवे/बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 35,247.30 रुपये शिकायतकर्ता को उसके बचत खाते में दिनांक: 23.12.2023 को वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता दीपांशु सावरन द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय य साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
नोट- किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।