औरैया 24 दिसम्बर 23-पुलिस अधीक्षक औरैया श्री चारु निगम के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद औरैया के कुशल निर्देशन प्रभारी यातायात श्री रामबहादुर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में में दिनांक 23.12.2023 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किये गये।
जिसके अंतर्गत जनपद में शासन के निर्देशानुसार जनपद में विशेष अभियान ई-रिक्शा,ऑटो, टेंपो, टैक्सी कैब चालकों का यातायात पुलिस द्वारा सत्यापन कराया गया। जिसमें जनपद में कुल 794 ई-रिक्शों, कुल 372 ऑटो/टेम्पो तथा 124 कैब चालकों का सत्यापन किया गया तथा यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा साथ ही अवैधानिक पाए गए चालको के विरुद्ध कुल 124 का एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया तथा 06 वाहनों को सीज किया गया।
जनपद में एनएच पर चिन्हित ब्लैक स्पॉटो का निरीक्षण किया गया तथा ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित किया गया।
यातायात पुलिस जनपद औरैया द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत मालयानो वाहनों में ओवरलोडिंग सवारी ढोने को लेकर 02 मालयान वाहनों का चालान किया गया। जिससे कोई घातक दुर्घटना कारित ना होने पाए।
एवं यातायात नियमों को ताक पर रखकर फर्राटा भर रहे वाहनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही में संपूर्ण चालान-176/-, संपूर्ण कारित राजस्व- 3,69,500/रु .की गयी।