विकसित भारत संकल्प यात्रा-कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए बताये वैज्ञानिक तरीके 

5

औरैया 25 दिसम्बर 23-ग्राम पंचायत महाराजपुर बहादुर सिंह ब्लॉक भाग्यनगर में तथा ग्राम पंचायत बसई विकासखंड बिधूना में एवं ग्राम पंचायत फतेहपुर बैनी विकासखंड भाग्यनगर में तथा ग्राम पंचायत जैतपुर आदि ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने शासन द्वारा विभिन्न लाभ परक जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आमजन द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक तरीके बताये गये। जिसमें फसलों में कम लागत के साथ अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। जिससे कृषकों की आय में इजाफा हो और वह खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ देकर पात्रों को लाभान्वित किया गया तथा पात्रों का पंजीकरण भी किया गया जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें