जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन संपन्न-श्रेष्ठ आशाऐं हुईं सम्मानित

7
औरैया 26 दिसम्बर 23-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन नारायणी मण्डपम दिबियापुर में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती गीता शाक्य सांसद राज्यसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती गुड़िया कठेरिया (विधायक सदर) नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा के द्वारा अतिथियों के स्वागत उपरांत अवगत कराया गया कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार वर्ष में एक बार आशा सम्मेलन का आयोजन जनपद में किया जाता है कि इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर दिया जाता है। इसी क्रम में सम्मानित होने वाली निम्नलिखित आशाओं को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा प्रथम स्थान पाने वाली आशा को रुपये 5000 तथा द्वितीय स्थान पाने वाली आशा को रुपये 3000 और तृतीय स्थान पाने वाली आशा को रुपये 1000 का पुरस्कार प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाली तीन आशा संगीनियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सोनी सविता ब्लॉक अजीतमल को द्वितीय स्थान मांडवी देवी ब्लॉक भाग्यनगर एवं तृतीय स्थान शशिप्रभा ब्लॉक अछल्दा का रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गीता शाक्य व विशिष्ट अतिथि श्रीमती गुड़िया कठेरिया के द्वारा आशा सम्मेलन में सभी आशाओं को शुभकामनाएं दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा की गयी। आशाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनके लिए उन्हें पुरस्कार किया गया। ब्लॉक अछल्दा संगीता देवी प्रथम, राममूर्ति द्वितीय, प्रान्शी देवी तृतीया, ब्लॉक दिबियापुर लाली देवी प्रथम, विमलेश कुमारी द्वितीय, उर्मिला देवी तृतीया, ब्लॉक बिधूना सुशीला प्रथम, शकुंतला देवी द्वितीय, अरुणा तृतीय, ब्लाक एरवाकटरा प्रमोदिनी प्रथम, प्रमिला द्वितीय, सुमन देवी तृतीया, ब्लॉक अजीतमल सरोज लता प्रथम, मीरा देवी द्वितीय ,रानी देवी तृतीय, ब्लॉक सहार रेखा सिंह प्रथम, प्रतिभा देवी द्वितीय द्वितीय, ममता देवी तृतीय, ब्लॉक आयाना चुन्नी देवी प्रथम, श्रीदेवी द्वितीय, उषा मिश्रा तृतीय।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें