जिलाधिकारी ने क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबंधकों के साथ की समीक्षा 

9

औरैया 29 दिसंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों के साथ धान खरीद, कृषकों के भुगतान, मिल को प्रेषित धान, अग्रिम लाॅट /सीएमआर प्रेषण आदि की बिन्दुबार समीक्षा की। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में अब तक कुल 2254 किसानों से 15596.68 मी0 टन धान की खरीद की गई जो लक्ष्य का 25.99 प्रतिशत है। राइस मिलों को 6818.32 मी0 टन धान का प्रेषण तथा भारतीय खाद्य निगम में 4408.00 मी0 टन सीएमआर का संप्रदान किया गया है। क्रय एजेंसी पीसीएफ के द्वारा 343.75 मी0टन, पीसीयू के द्वारा 350.56 मी0टन, यूपीएसएस 626.92 मी0 टन,  मंडी समिति के द्वारा 251.32 मी0 टन तथा भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 1.60 मी0 टन के क्रय केंद्रों पर कम खरीद होने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि अपने क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों से धान खरीद करना सुनिश्चित करें तथा जिन केंद्रों से राइस मिलों का सम्बद्धीकरण किया गया है उन केंद्रों के सापेक्ष अग्रिम लाॅट/सीएमआर का प्रेषण अविलंब भारतीय खाद्य निगम में कराना सुनिश्चित करें ताकि क्रय केंद्रों से क्रय धान का प्रेषण राइस मिल को किया जा सके और खरीद में तेजी लाई जा सके। उन्होंने अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता को निर्देशित किया कि क्रय एजेंसी पीसीएफ, पीसीयू व  यूपीएसएस के केंद्रों का सतत निरीक्षण करें एवं कम खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए धान खरीद में तेजी करना एवं लक्ष्य की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्र प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम कानपुर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी , अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता औरैया एवं क्रय एजेंसी के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें