निःशुल्क वस्त्र बैंक से जरूरतमंदों लोगों को मिले ऊनी वस्त्र-ठिठुरन से मिली राहत

13
औरैया 31 दिसम्बर 23-एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी अटल आश्रय गृह, औरैया में “नेकी की दीवार” नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य कोहरे भरी कड़ाके की ठंड से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की वस्त्रों द्वारा मदद करना है, वस्त्र बैंक कार्यक्रम में “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता ने बताया कि कड़ाके की सर्द में वस्त्र बैंक के माध्यम से तमाम जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्रों से काफी राहत मिल रही है, समिति द्वारा संचालित बेसहारा लोगों के मदद की मुहिम से नगर के लोगों ने काफी सराहना की, निःशुल्क वस्त्र बैंक का संचालन प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जा रहा है, व वस्त्रों का का संग्रह नियमित प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अटल आश्रय गृह में किया जा रहा है, शाखा की संरक्षक बबीता ने दानवीर लोगों व नगर वासियों से अपने साफ सुथरे अनुपयोगी वस्त्रों को अटल आश्रय गृह में पहुंचाकर जरूरतमंदों की मदद का हिस्सा बनकर हाथ बढ़ाकर सहयोग करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि वस्त्र बैंक में वस्त्रों के आवागमन से लंबे समय तक योजना संचालित होती रहेगी, आयोजन में प्रमुख रूप से शाखा की जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मी बिश्नोई, सीता पोरवाल, प्रतिभा सोनी, संध्या यादव, बबिता गुप्ता, मोना यादव, महिमा अग्रवाल, रजनी गुप्ता, अनुराधा यादव, गुड्डन गुप्ता, ऐश्वर्य, दिव्या गुप्ता व मनोज पुरवार आदि सदस्य मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें