1 जनवरी को दीनदिवस के रूप में मनाने का लिया संकल्प

16

औरैया 01 जनवरी 24-जनपद औरैया में नए वर्ष को दीन दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीन हीन, असहाय, गरीब कन्याओं की शादी, विधवा, विकलांग आदि लोगों की मदद के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह भव्य कार्यक्रम स्वर्गीय विजय सिंह भारतीय जी के दो पुत्रों शिवेंद्र सिंह उर्फ नेता व सत्येंद्र सिंह उर्फ कल्लू के सौजन्य से कराया गया। इस कार्यक्रम में एक नेत्रहीन व्यक्ति ने फीता काटा यह देख कर आए हुए सभी अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। विजय सिंह भारतीय जी के पुत्र शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पिताजी अपने वचन के पक्के थे, भारतीय जी ने अपने लगभग 73 वर्ष के जीवन काल में अपनी दैनिक प्रयोग में प्रयोग की जाने वाली तकरीबन 21 वस्तुओं का परित्याग समाज सेवा के उद्देश्य कर दिया था।
भारतीय जी स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद से ज्वाइन होकर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजीतमल में सेवा निवृत्ति सन 2009 में हुए। भारतीय जी ने 31 दिसंबर 1980 की संध्या रात्रि में प्रण किया कि 1 जनवरी को गरीब परिवारों को अनाज, कंबल, गरीब बच्चों की शादी में मदद, गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहायता, वृक्षारोपण करवाना, बीमार लोगों का इलाज कराना आदि प्रकार की मदद करते रहे। भारतीय जी की मृत्यु 13 जनवरी 2023 को हृदय गति रुक जाने से हुई। भारतीय जी ने अपनी हृदय रोग की दवा का भी परित्याग कर दिया था।
रिपोर्ट-दीपक अवस्थी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें