औरैया 04 जनवरी 24-तहसील बिधूना के लेखपाल दीपक कुमार ने प्रदेश स्तर पर एग्रिस्टेक: ई-खसरा पड़ताल योजनान्तर्गत सबसे ज्यादा सर्वे कर के प्रदेश में औरैया जिले का नाम रोशन किया। जिसको माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश जी द्वारा कृषि भवन लखनऊ में सम्मानित किया गया।