चोरी की मोटर साइकिल के साथ 1 गिरफ्तार

16

औरैया 06 जनवरी 24-कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्त को मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, प्राप्त जानकरी के अनुसार दिनांक 01.11.2022 को पीड़ित मयंक तिवारी पुत्र जय प्रकाश निवासी ओमनगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 30.10.2022 को केनरा बैंक औरैया के पास से मेरी मोटर साइकिल न.UP 79 Q 3436 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैयामु.अ.सं. 968/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये।घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कुलदीप पुत्र स्व. बाबू निवासी हिमायूंपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 34 वर्ष को दिनांक 06.01.2024 को समय करीब 01:05 बजे दयालपुर ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल न. UP 79 Q 3436 को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 968/22 में धारा 411 की बढ़ोतरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि करीब 14 महीने पहले मैंने अपने साथी निशांत कठेरिया निवासी हिमायूंपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात के साथ मिलकर केनरा बैंक औरैया के पास से मोटरसाइकिल चोरी की थी और मोटरसाइकिल की कीमत 20,000 रुपये तय कर ली। तो मैंने अपने साथी निशांत कठेरिया को 10,000 रुपये दे दिये और मोटर साईकिल मेरी हो गयी थी तब से मैं मोटरसाइकिल को चला रहा हूँ ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें