चोरी की योजना बनाते हुए 4 धरे गए 

22
औरैया 08 जनवरी 24-जनपद की थाना दिबियापुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्तों को मय चोरी की मोटर साइकिल, नाजायज असलहे व चोरी करने में का आने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है,
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश चौहान के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाने वाले 4 अभियुक्तगण 1. अमन सविता पुत्र संजय सविता निवासी किशनी रोड आदर्श नगर कस्बा व थाना बिधूना जनपद औरैया 2. बृजभान उर्फ सोनू पुत्र हरीराम निवासी सूरजपुर थाना बिधूना जनपद औरैया 3. जयओम गुप्ता पुत्र बृजेश कुमार निवासी बंथरा थाना बिधूना जनपद औरैया 4. हिमांशु शाक्य पुत्र विनोद शाक्य निवासी बेला रोड थाना बिधूना जनपद औरैया को बिझाई नहर पुल के पास से दिनांक 08.01.2024 को समय करीब 02:35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल UP 12 BF 0225, 2 तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 2 कारतूस 12 बोर, 2 सरिया, 1 टार्च व 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना दिबियापुर पर मु.अ.सं. 13/2024 धारा 498/401 भादवि मु.अ.सं. 14/2024 धारा 414/411 भादवि तथा मु.अ.सं. 15/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमन सविता मु.अ.सं.16/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बृजभान उर्फ सोनू पुत्र हरीराम मु.अ.सं. 17/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जयओम गुप्ता पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें