औरैया 09 जनवरी 24-अटल आश्रय गृह सत्तेशवर एवं बस स्टैंड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अटल आश्रय में लगभग 17 यात्री रुके पाए गए। साथ ही निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक पाई गई उसके उपरांत कपड़ा बैंक का भी निरीक्षण कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव हेतु समुचित अलाव एवं गर्म पानी की भी व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रोकने वालों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित किया जाये। उन्होंने परिसर में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सदर तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।