औरैया 10 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेक्तर के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित हो, उसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, नगर निकाय, लघु सिंचाई सहित आबकारी व परिवहन विभाग के वसूली संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि एनसीओआरडी की नियमित बैठक करके अपलोड भी कराये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिधूना तथा मंडी सचिव दिबियापुर/अछल्दा के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य के दौरान प्राप्त होने वाली धनराशि को विभागीय अधिकारी नियमित रूप से जमा कराये और उसका मिलान बैंक/कोषागार से सुनिश्चित करें साथ ही मिलान की सूचना भी संबंधित को उपलब्ध कराये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल, अटसू, दिबियापुर, फफूंद, अछल्दा एवं बिधूना को अस्थाई रैन बसेरा में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरएम को यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनवाये जाने के भी निर्देश दिए।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने मासिक स्टॉफ बैठक में विभिन्न पटलो के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित दिए कि अंश निर्धारण, ई-खसरा पड़ताल आदि के कार्यों को तेजी से कराया जाये। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस की पुरानी पत्रावलियों को निर्धारित कर उनका निस्तारण शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि 03 वर्ष से 05 वर्ष के वादों को हर संभव प्रयास करके समाप्त कराये जिनके द्वारा दायरे से कम निस्तारण किया गया है वह तेजी लाये। उन्होंने कहा कि कृषि पट्टा आवंटन, कुम्हारी कला, वृक्षारोपण तथा मत्स्य पट्टा आवंटन को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने धारा 24, धारा 80 व धारा 116 के लंबित मामलों को भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आडिट आपत्ति को समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया कि सभी संबंधित इस कार्य को गंभीरता से लेकर सुनिश्चित करें और यदि किसी अन्य विभागाध्यक्ष से निस्तारण कराया जाना है तो समन्वय बनाकर उसका निस्तारण कराये। उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव जलवाए और गोशालाओं का भी शतत निरीक्षण करें जिसके फोटो भी अपलोड किए जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपने-अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से संपादित करें जिससे कोई भी कार्य लंबित न रहने पाए और किसी को भी शिकायत का अवसर न मिले।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह,डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारी व विभिन्न पटलों के बाबू आदि उपस्थित रहे।