डीएम एसपी ने पीस कमेटी की बैठक में आमजन से लिए सुझाव  

40

औरैया 10 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी त्योहारों मकर संक्रांति, राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए जिला पीस कमेटी की बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आमजन से सुझाव लेते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि अपनी अपनी ड्यूटी को पूर्ण सतर्कता के साथ अंजाम दें जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील  रहकर व्यवस्थाएं देखें और जहां भी आवश्यक हो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे कोई घटना घटित न होने पाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे कोई भी अव्यवस्था न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को मिलजुल कर मनाएं और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें जिससे आपसी मेलजोल बढे़ और जनपद की एकता की मिसाल कायम हो। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि सभी मंदिरों पर जलापूर्ति के साथ-साथ साफ सफाई चाक चौबंद रखी जाए जिससे किसी को कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि शान्ति कानून व्यवस्था कायम रखने के सम्बन्ध में थाना स्तर पर बैठकें कर समस्याओं के निस्तारण हेतु अमल करते हुए उनका निस्तारण कराएं। उन्होंने आमजन से कहा कि किसी के बहकावे में न आए तथा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में भड़काऊ टिप्पणी करने से बचें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें