ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक सकुशल बरामद

12

औरैया 11 जनवरी 24-फफूंद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक खुशबू उर्फ पायल पुत्री बलवीर सिंह उम्र करीब 13 साल निवासी छोटा खानपुर थाना फफूंद जो दिनांक 10.01.2024 समय करीब 7:00 सुबह घर से दादी के घर जाने की कह कर गई थी, जिसके उपरांत आवेदक बलवीर सिंह पुत्र श्री कृष्ण निवासी छोटा खानपुर थाना फफूंद ने थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 10 / 24 धारा 363 बनाम अज्ञात दिनांक 11/01/24 को पंजीकृत कराया l थाना फफूंद पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए काफी खोजबीन कर दिनांक 11.01.2024 को ही गांव रोशनपुर में 3486 PRV की सूचना पर गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिवारजनों को सुपुर्द किया गया परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें