औरैया 11 जनवरी 24-जनपद की अजीतमल पुलिस ने एक शातिर गौ माफिया/हिस्ट्रीशीटर चरस के साथ गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीतमल पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.01.2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रहीश कुरैशी उर्फ सानू पुत्र वसीम कुरैशी नि० दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया को ग्राम लक्ष्मण की मडैया से करीब से 100 मीटर पहले पोल्ट्री फार्म के पास थाना अजीतमल जनपद औरैया मय 120 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 16/2024 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम अभियुक्त रहीश कुरैशी उर्फ सोनू उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली अजीतमल का चिन्हित गौ माफिया है जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।