जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न 

8

औरैया 12 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि गत वर्ष 2023 में विभाग द्वारा रोपित पौधों की समुचित देखभाल की जाए और यदि कोई पौधा किसी कारणवश नष्ट होता है तो पुनः रोपण किया जाये। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि वृक्षारोपण की सफलता प्रतिशत की सूचना प्रभागीय  वनाधिकारी को प्रत्येक माह की 23 तारीख तक अवश्य उपलब्ध कराये।उन्होंने कहा कि पौधों को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के साथ-साथ सिंचाई भी करायी जाये।
जिलाधिकारी ने वर्षा काल 2024 हेतु समस्त कार्यदायी संस्थाओं को समयानुसार गड्ढा खुदान कार्य  वृक्षारोपण माइक्रो प्लान के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्य योजना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अभिषेक यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत लेखराज सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें