राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

11

औरैया 12 जनवरी 24-माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तथा नालसा स्कीम, असंगठित क्षेत्र के मजदूर के अधिकार ट्रांसजेंडर के अधिकारों के विषय पर तहसील सदर के गोपाल इंटर कॉलेज में एक विधिक साक्षरता शिविर/ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीएलबी लालता प्रसाद द्वारा किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में पीएलबी रवि दत्त तिवारी द्वारा ट्रांसजेंडर के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर भी हमारे समाज का एक हिस्सा, उन्हें भी सम्मान एवं सहभागिता का पूरा अधिकार है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अनुरुद्ध त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानंद द्वारा मात्र 39 वर्ष की ही आयु में ही समाज के युवाओं को देश व दुनिया के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनसे युवा शक्ति सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करने को कहा। डॉक्टर अत्येन्द्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्वाति चंद्र द्वारा युवाओं को देश के बारे में योगदान करने हेतु प्रेरित किया एवं उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिए गए सिद्धांतों के आधार पर चलने को कहा। उन्होंने बताया युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य और देश आगे बढ़ाने में आम भूमिका है। पैनल लॉयर्स दीपचंद एड द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं गोपाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भारत गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को युवा दिवस की बधाई दी एवं स्वामी विवेकानंद द्वारा किए गए विचारों को अपनाकर देश के विकास में योगदान देने को कहा। उक्त जागरूकता शिविर में पीएलबी किरण, प्रीति, मीनाक्षी के साथ कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार, ऋषभ पोरवाल एवं विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें