एयरगन से रील बनाकर दहशत फैलाने वाला 3 देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

12

धंधा-देशी पिस्टलें बाहर से कम दामों में खरीद कर नयी उम्र के लड़कों को ऊंचे दामों पर बेचना 
औरैया 13 जनवरी 24-कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व 3 देशी पिस्टल .32 बोर तथा 1 नाजायज खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।आज दिनांक 13.01.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में उ.नि. तन्मय चौधरी मय उ.नि. हेमन्त चौधरी के द्वारा चेकिंग के दौरान चेकिंग 1 अभियुक्त लवकुश पुत्र श्रीप्रकाश निवासी ग्राम तालेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस बल पर अवैध शस्त्र द्वारा जान से मारने की नियत से फायर करने पर फफूंद रोड नहर पुल से मधुपुर की तरफ करीब 100 मीटर आगे नहर पटरी पर से समय करीब 1.40 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त लव कुश उपरोक्त के विरुध्द थाना औरैया पर मु.अ.सं. 0034/2024 धारा 307/411 IPC व 3/5/25/27 A Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को कड़ी सुरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त लवकुश पुत्र श्रीप्रकाश निवासी ग्राम तालेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 24 वर्ष ने बताया कि मैं देशी पिस्टल को बाहर से कम दामों में खरीद कर लाता हूं, और औरैया में चुपचाप तरीके से नयी उम्र के लड़कों को ऊंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमाता हूं, इसी से मेरा खर्चा चलता है। साथ ही नकली एयरगन से रील बना कर लोगों को अस्लाह खरीदने के लिए प्रेरित करता हूँ आज मैं फिर पिस्टलो को बेचने जा रहा था, कि आपने पकड़ लिया।एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग व्लैक सिल्वर नम्बर DL9SCA6926 बरामद की गयी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें