उपजिलाधिकारी ने जांची रैन बसेरों की हकीकत-लिया आश्रितों का हालचाल 

20

औरैया 14 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन मे सर्दी के बढ़ते मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सर्दी से बचाव हेतु अस्थाई रैन बसेरा एवं विभिन्न स्थानों पर तापने के लिए जलाये गये अलाव की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिये उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह ने रात्रि मे भ़मण कर  व्यवस्थाऐं देखी।उन्होंने बढ़ रही ठंड के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में लोगों के ठहरने एवं ठंड से बचाव हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर के सार्वजनिक स्थलों जैसे बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें