समाजसेवी के आवास पर सीडीओ ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

12
औरैया 17 जनवरी 24-फफूंद नगर के बाईपास पर स्थित समाजसेवी विनोद दोहरे के आवास पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए सीडीओ ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।
बुधवार को नगर के बाईपास पर समाजसेवी विनोद दोहरे के आवास पर कड़ाके की सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने लगभग आधा सैकड़ा जरूरतमंद व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भीषण ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए समाजसेवी विनोद दोहरे द्वारा ये कंबल वितरण कराए गए जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। इस मौके पर डीपीआरओ कमानी गौतम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे, ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी  संगीता दोहरे, एडीओ कृषि रमेश पाल, प्रधान अमरेश पाण्डेय, साहुल सिंह, राहुल सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।                            फफूंद से सिराजुद्दीन मुन्ना की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें