जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने स्तर पर स्वीप के संबंध कार्यक्रम आयोजित करें जिससे लोगों की भागीदारी बढ़े। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस पर सभी तहसील क्षेत्रों में रूपरेखा बनाकर हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम भी किया जाये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की स्वीप के अंतर्गत 20 जनवरी को नगर स्थित नुमाइश मैदान में दीपदान कराने तथा फफूंद स्थित तालाब पर दीपदान आदि का कार्यक्रम कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फफूंद को निर्देशित किया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी औरैया अखिलेश कुमार, उपजिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अभिषेक यादव, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव, जनपद के विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन की सौंपी जिम्मेदारी
औरैया 18 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत दिनांक 24 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में संपन्न बैठक में सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर अधिकाधिक आमजन को कार्यक्रम में सहभागी बनाये इसके लिए विद्यालय में छात्र-छात्राओं एन.सी.सी. कैंडिड स्काउट गाइड का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रमों में दिव्यांग महिला शक्ति आदि को भी जोड़ा जाये जिससे मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़े और आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में वह अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन सके। जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्र-छात्राओं, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित अधिकारियों/कर्मचारियों को जोड़े जाने को कहा। उन्होंने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर जल्द मैसेज दिया जा सकता है। उन्होंने इसके सभी संबंधितों से कहा कि मोबाइल के माध्यम से आमजन को भी जोड़ा जाये जिससे मतदान के समय अपने मताधिकार के लिए वह जागरूक हो और अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन में जागरूकता लाने के लिए एल.ई.डी. वैन भी आएगी।