औरैया 22 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले श्री श्रीराम के प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के मंदिरों, देवस्थानों पर होने वाले भजन/कीर्तन कार्यक्रमों के तहत देवकली मंदिर तथा ग्राम पंचायत बूढादाना के प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की और वहां पर उक्त द्वय अधिकारियों ने बुजुर्गजन, मनरेगा व सफाई कर्मियों, दिव्यांगों को सम्मानित किया तथा जरुरतमंदों को कंबल वितरित भी किये।