सौ किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर किया नेता जी को नमन

71
औरैया 23 जनवरी 24-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित वृहद मानव श्रृंखला के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को माननीय सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने मतदान के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ के साथ-साथ सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यातायात नियमों के पालन हेतु सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे लोकतंत्र को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनिधि का चुनाव करने में आपके मत की बहुत बड़ी भूमिका होती है इसलिए मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते हुए प्रतिनिधि का चुनाव करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से स्वयं व दूसरों का जीवन सुरक्षित होता है इसलिए वाहन चलते समय यातायात नियमों का अवश्य पालन करें।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वृहद मानव श्रृंखला बनाई है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोगों में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता हो और इसी के दृष्टिगत इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है जिसमें सभी को अपने साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग एवं सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ का उद्देश्य यही है कि हम सभी लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों के सुरक्षित चलने में सहयोगी बने। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित वृहद मानव श्रृंखला के लिए सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद में वृहद मानव श्रृंखला लगभग एक सौ किलोमीटर की बनाई गई जिसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित आमजन ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे किसी का भी हसता खेलता जीवन कष्टकारी न हो और सभी लोग सकुशल अपने आवागमन को सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, भाजपा महामंत्री, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी गण, बड़ी संख्या में आमजन, गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें