औरैया 24 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी को मतदान के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए दूसरों को यह बताना है कि अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान के समय निर्भीक होकर निष्पक्षता के साथ बिना किसी लोभ, लालच के करें और साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि अपने कार्य के दौरान कोई ऐसा कृत न करें जिससे मतदान की सुचिता को ठेस पहुंचे तभी इस शपथ की सार्थकता सिद्ध होगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।