मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते इनाम

12

औरैया 24 जनवरी 24-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस के तहत नगर स्थित नुमाइश मैदान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के संबंध में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, रंगोली, गीत व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिससे आमजन को स्वयं मतदाता बनने एवं मतदान के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करके स्वच्छ एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के बनने में अपनी भूमिका अदा करने के संबंध में अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को  प्रतीक चिन्ह देकर  सम्मानित किया और कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि मतदाता बनने एवं मतदान करने के लिए स्वयं जागरूक होते हुए दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें जिससे स्वच्छ और सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और बिना किसी दबाव अथवा प्रलोभन के अपनी इच्छा अनुसार करते हुए जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान ही एक अच्छे लोकतंत्र की पहचान है इसलिए हम सभी को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जनपद में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजर को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के तहत नुमाइश मैदान में विभिन्न विभागों के उत्पादों से संबंधित स्टाल लगाए गए जिसका अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने समूह आदि के द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि इससे समूह के माध्यम से मातृशक्ति को अपना हुनर प्रदर्शित करने के साथ-साथ उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और लोगों को पौष्टिक एवं शुद्ध पोषण युक्त भोजन भी मिलेगा। इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 लाभार्थियों को (सिलाई मशीन) टूलकिट वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा लखनऊ से आयी सांस्कृतिक पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सराहनीय प्रदर्शन किया गया। जिसको उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, तहसीलदार,  प्रधानाचार्य कमलेश पांडेय सहित संबंधित अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक, विभिन्न विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें