औरैया 25 जनवरी 24-थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.01.2024 को चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. विनोद कुमार S/0 श्रीराम राजपूत निवासी वावरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 52 वर्ष को परचून की दुकान बकरा मंडी के सामने फफूंद रोड पर थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के कब्जे से 02 अदद सट्टा पर्ची व 420 रुपये बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 30/2024 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) बनाम अभियुक्त विनोद कुमार उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।