गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार  

16

औरैया 25 जनवरी 24-अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये। उन्होंनेे बताया कि 26 जनवरी को प्रातः: 7:00 बजे  समस्त उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये। प्रातः 08:30 बजे सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और मातृभूमि गुणगान किया जाये । समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा अपने अपने तहसील क्षेत्रांतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को ससम्मान आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रातः 8:45 पर समस्त कार्यालयों में फलदार व छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाये। प्रातः 10:00 समस्त शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। पूर्वाह्न् 11:00 बजे जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 100 शैय्या चिकित्सालय चिचौली, 50 शैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरैया में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा एवं जनपद सभी सरकारी चिकित्सालयों संबंधित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे तथा पूर्वाह्न 12:00 बजे समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल आदि का वितरण किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें