सट्टा पर्ची के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार  

15

औरैया 26 जनवरी 24-जनपद की अजीतमल पुलिस ने 1 अभियुक्त को सट्टा पर्ची, 525 रुपये,एक बॉल पेन, गत्ती (तख्ती) के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीतमल पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.01.2024 को चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण-1. शेख मोहम्मद उर्फ शेखू पुत्र वीर मोहम्मद निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 35 वर्ष को प्राइवेट विद्यालय के पास वहद ग्राम जगन्नाथपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के कब्जे से 525 रुपये, एक अदद सट्टा पर्ची, एक बॉल, पेन गत्ती (तख्ती) बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 38/2024 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) बनाम अभियुक्त शेख मोहम्मद उर्फ शेखू उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें