राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

13
औरैया 29 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) की आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजना एवं कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए विचार विमर्श करते हुए उपलब्ध बजट से आवश्यक सामग्री/स्वास्थ्य सेवाओं के प्रयोगार्थ उपकरणों को मानक के अनुरूप नियमानुसार क्रय करने की स्वीकृत प्रदान की गयी। जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को आवश्यकता अनुरूप सुविधा मिल सके और वह किसी कारण परेशान न होने पाये। बैठक में माननीय सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मंजू सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें