औरैया 31 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने 24 मार्च विश्व क्षयरोग दिवस पर जनपद की चयनित 13 ग्राम पंचायतों के सत्यापन के उपरांत पुरुस्कृत किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निर्वहन करते हुए चयनित ग्राम पंचायतों का सत्यापन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे मानक पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरुस्कृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर पुरी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव , जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।