कृमि मुक्ति दिवस-जनपद के 7.17 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

14

औरैया 31 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 01 फरवरी को जनपद के 7.17 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाने वाली कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कराने के लिए कार्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए सभी संबंधित अपने-अपने स्तर पर पूरी सतर्कता के साथ विद्यालय में पहुंचकर मानक के अनुरूप दवा की खुराक खिलाएं और यदि किसी कारणवश कोई भी बच्चा दवा खाने से छूटता है तो उसे चिन्हित कर 5 फरवरी को माप अप राउंड के समय दवा खिलाए जिससे लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यह सतर्कता अवश्य बरती जाए कि दवा खाने वाला कोई भी बच्चा खाली पेट दवा न खाए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपेक्षा की कि वह इसमें अपनी रुचि दिखाते हुए बच्चों को दवा खिलाए जिससे पेट में होने वाले कीड़ों (कृमि) के कारण से बच्चे अस्वस्थ रहते हैं इसलिए दवा अवश्य खिलवाएं।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 01 वर्ष से 19 वर्ष के 7.17 लाख से अधिक बालक/बालिकाओं को यह दवा खिलाई जाएगी जिसके लिए 1398 सरकारी स्कूल, 988 प्राइवेट स्कूल और 1789 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलाई जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर पुरी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव , जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें