जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य समिति की बैठक

14

औरैया 31 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत समय से  किया जाये और कोई भी भुगतान लंबित न रहने पाए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत ऐसे  बच्चे जो किसी कारण से टीकाकरण से छूटे है उनके अभिभावकों को प्रेरित कर टीकाकरण करवाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सभी संबंधित अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए पूरी इमानदारी के साथ संचालित करें जिससे हर जरूरतमंद को उनका लाभ मिले और वह स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य समिति कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि आर0बी0एस0के0 मोबाइल हेल्थ टीमों की प्रतिदिन समीक्षा की जाए और माइक्रो प्लान के अनुसार ही भ्रमण किया जाए साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर पुरी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी  अनिल कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, समस्त  प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें