गैंगस्टर की 4.5 करोड़ की संपत्ति जब्त-जिले भर में दर्ज हैं 27 केस

274
औरैया 31 जनवरी 24-गैंगस्टर मोनू अग्निहोत्री की अपराध करके अर्जित की गई चल संपत्ति की कीमत 4 करोड़ 53 लाख 56 हजार,112रुपए व 62 पैसे की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत जब्त कर ली गई है, फफूंद कस्बे के निवासी मोहल्ला कायस्थान कस्बा व थाना फफूंद जिला औरैया व उनके एसोसिएट द्वारा अपराध करके अर्जित की गई संपत्ति भूमि संख्या 211 क्षेत्रफल वर्ग मीटर आवासीय प्लाट कीमत 2109000 स्थित मोहल्ला अलीपुर कमालपुर को गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब्त की गई है, उक्त गैंगस्टर के विरुद्ध औरैया जनपद के अलग-अलग थानों में 27 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, आज पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मुनादी करते हुए उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया, इस मौके पर तहसीलदार क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा, जब्त सम्पत्ति पर पुलिस ने पोस्टर व बैनर लगा दिए है, जब्ती की कार्यवाही से पहले तहसीलदार और सीओ अजीतमल ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के चौराहों और तिराहे पर ढोल बजाकर मुनादी की गई थी। इस जब्ती की कार्यवाही में पुलिस ने सम्पत्ति का विवरण देते हुए बताया है कि गैंगस्टर मोनू उर्फ अभय अग्निहोत्री पुत्र सुधीर अग्निहोत्री की एक आलीशान बिल्डिंग निर्माणाधीन बहुमंजिला होटल जिसकी कुल अनुमानित लागत 3,5907,455.00/- रुपये, 6 आवासीय प्लॉट कुल अनुमानित लागत रुपये 93,3500/-, बैंक के विभिन्न खातों में रुपये 118657.62/- को इस कार्यवाही के तहत जब्त कर लिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें