दो शातिर असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्त में-वैगनआर भी बरामद

4

औरैया 02 फरवरी 24-अजीतमल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े दो शातिर अभियुक्तों को नाजायज असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अभियुक्तों से एक कब्जे से वैगनआर कार भी बरामद की है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अजीतमल राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल के नेतृत्व में दिनांक 02.02.2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त– 1.अनुपम दोहरे उर्फ कटप्पा पुत्र अनिल कुमार निवासी कांशीराम कालोनी बदनपुर थाना कोतवाली औरैया उम्र करीब 19 वर्ष 2.कृष्णा दोहरे पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कांशीराम कालोनी बदनपुर थाना कोतवाली औरैया उम्र करीब 22 वर्ष को त्रिवेदी गेस्ट हाउस के पास अजीतमल जाने वाले रोड पर पुलिया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अनुपम दोहरे के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व अभियुक्त कृष्णा दोहरे उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा .312 बोर व दो जिंदा कारतूस .312 बोर बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर क्रमशः मु.अ.सं. 52/24 धारा 398/401 भादवि वमु.अ.सं. 53/24 व 54/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें