औरैया 03 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अजीतमल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण उपरांत नियमानुसार सारपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे फरियादी को पुनः उसी समस्या के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदक को निस्तारण की कार्रवाई से अवगत भी करायें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समस्याओं से आमजन को निजात मिले इसके लिए किसी भी स्तर पर शिथिलता/लापरवाही न बरती जाए और समयबद्धता के साथ समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील अजीतमल में कुल 66 फरियादियों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 10 आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार किया गया। प्रार्थी हृदय नारायण पुत्र स्व राम गोपाल निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि अपने हिस्से की जमीन 1/8 भाग होने के बावजूद 1/4 भाग का बैनामा दिनांक 26-08-2021 को श्रीमती प्रमिली देवी पत्नी जयवीर सिंह निवासी गुवाहाटी खुर्द को कर दिया और क्रेता ने उस पर जबरन कब्जा कर लिया जबकि गाटा संख्या 338 में श्रीमती रामदेवी ने अपने हिस्से की जमीन की वसीयत अपनी पुत्रवधू श्रीमती अर्चना तिवारी पत्नी लक्ष्मी नारायण निवासी गौहानी खुर्द के नाम दिनांक 24-08-2018 को कर दी थी जिसका मुकदमा तहसीलदार कोर्ट में विचाराधीन है कृपया हमारी जमीन वापस दिलायी जाये एवं कब्जा हटवाया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार अजीतमल निर्देश दिए कि मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समस्या का निस्तारण करवाया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस विभाग के संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण की कार्यवाही नियमानुसार करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदकों को समस्याओं से निजात मिल सके।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, क्षेत्राधिकारी अजीतमल, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।