औरैया 03 फरवरी 24-जनपद की थाना ऐरवा कटरा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रशेखर पुत्र ओमप्रकाश निवासी गदनापुर काजी थाना तालग्राम जनपद कन्नौज अपने पारिवारिक जनो के साथ अपनी ससुराल ग्राम ऐऱवाटीकुर थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया आया था दिनांक 04/20/24 को सुबह करीब 7 बजे उसका पुत्र आर्यन उम्र करीब 4 वर्ष कस्बा मे कही खो गया जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक एरवाकटरा संत प्रकाश के नेतृत्व में थाना ऐरवा कटरा की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आर्यन को कस्बा एरवाकटरा में से सकुशल खोजकर उसके परिवारी जनो के सुपुर्द किया गया। आर्यन के परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया।