धारदार हथियार से सिर में कई वार कर की हत्या-आरोपी गिरफ्त में  

96

औरैया 08 फरवरी 24-औरैया थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबदिया में आज शाम लगभग 7 बजे रिंकू दोहरे प्रधान की हत्या के बाद उनके भाई रविंद्र दोहरे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है,गया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया में सात माह के अंदर इस दूसरी हत्या से जहाँ दहशत का माहौल बन गया है। वहीं पीड़ित दो हत्याओं से पुलिस की कार्यशैली पर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। पिछले वर्ष 26 जुलाई को शहबदिया के प्रधान रमाकांत दोहरे की भी हत्या कर दी गई थी।                                               औरैया शहर से लगे हुए गांव शहबदिया में 7 महीने बाद फिर खूनी खेल उभर कर सामने आया है, जिसमें धारदार हथियार से वार करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गुरुवार शाम 7:00 बजे पुलिस को ग्राम शहबदिया में एक युवक द्वारा धारदार हथियार से वार करने की खबर जब पुलिस को मिली तो आनन-फानन में भारी पुलिस वालों के साथ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को पुलिस की गाड़ी से जिला चिकित्सालय तीव्रता से पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच कर घायल युवक को मृत घोषित कर दिया, मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान चारु निगम में बताया कि दो लोगों रविंद्र पुत्र सोनेलाल दोहरे व राजेश पुत्र चुटई दोहरे में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई और वह कहां सुनी इतनी बढ़ गई कि राजेश ने रविंद्र के सिर पर धारदार हथियार से कई बार कर दिए, जिससे युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, पहले पुलिस को यह सूचना मिली थी कि यह हमला कुल्हाड़ी से किया गया है, लेकिन पुलिस को बाद में यह पता चला कि यह हमला हंसिया जैसे किसी धारदार हथियार से किया गया है,, पुलिस ने मौके से राजेश पुत्र चुटई को गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस आला ए क़त्ल की तलाश कर रही है, वहीं घायल रविंद्र को पुलिस की गाड़ी में आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है, पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी पुलिस को अभी दोनों के बीच किस मामले को लेकर कहा सुनी के बाद हत्या हुई इसकी जांच पड़ताल चल रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें