औरैया 22 फरवरी 24-जनपद औरैया पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में उजाला भरने व आपातकालीन स्थिति में सहायता हेतु ऑपरेशन सवेरा के अन्तर्गत अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के नेतृत्व में आज दिनांक 22.02.2024 को अभियान सवेरा योजना के अन्तर्गत जनपद में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को डायल 112 के 27 वाहनों पर नियुक्त कर्मचारी गणों द्वारा घर-घर जाकर बजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी कर निराकरण का प्रयास कराया जा रहा है।