औरैया 23 फरवरी 24-जनपद की फफूंद पुलिस ने आज पॉक्सो अधिनियम के एक आरोपी/वांछित अभियुक्त मु.अ.स. 51/24 धारा 363/366/376 आईपीसी व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेज दिया है, दिनांक 23/2/24 को पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम के नेतृत्व में थाना फफूंद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.2.24 को पंजीकृतमु.अ.स. 51/24 धारा 363/366 आईपीसी से सम्बन्धित अपहृता प्रतिभा उर्फ विकासिनी उम्र करीब 14 वर्ष को दिनांक 22/2/24 को सकुशल बरामद कर बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 आईपीसी व ¾ पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए वांछित अभियुक्त प्रिन्स दोहरे पुत्र तिलक सिंह दोहरे निवासी नियामतपुर फफूंद थाना फफूंद जिला औरैया उम्र करीब 20 वर्ष को आज दिनांक 23/2/24 को समय करीब 7.40 बजे सुबह थाना फफूंद क्षेत्र के पक्का तालाब के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रिमाण्ड हेतु संबंधित माननीय न्यायालय के आदेश पर भेज दिया गया।