औरैया 25 फरवरी 24-जनपद की थाना अजीतमल पुलिस द्वारा राजस्थान प्रांत से आकर गौ तस्कर व परिवहन करने वाले 4 अभियुक्त (1 पुरुष,3 महिला) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 रास गौवंश(गाय व सांड) बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अजीतमल राजकुमार सिंह, औरैया के नेतृत्व में दिनांक 26.02.2024 को गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1.हीरा सिंह 2.रेखा 3. फूला देवी उर्फ बूला 4. रेखा समस्त निवासीगण ग्राम सूपा थाना केकडी सदर जनपद अजमेर प्रांत राजस्थान को चांदपुर ककरईया में खाली खेत थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया कब्जे से 35 रास गौवंश भी बरामद किये हैं। बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल, औरैया पर मु.अ.सं. 81/2024 धारा 3/5 ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ.प्र. पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगों के सम्बन्ध में जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण हीरा सिंह आदि ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग राजस्थान से अपनी कुछ गायों को चराने के बहाने यहाँ पर आते हैं और गाँव के खुले मैदानों व खेतों के आसपास घूम रहे आवारा गौवंशो को इकठ्ठा कर सूनसान इलाका देखकर अपने वाहनो में लदवाकर बूचड खानों में कटने के लिये भेज देते हैं आज अपनी गायों को चराने के बहाने यहाँ पर अपनी गायों के अलावा करीब 20 गाय व सांड इकट्ठे कर ही पाये थे कि आप लोगों ने हमें इन गाय व सांड के साथ पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अजीतमल राजकुमार सिंह, औरैया के नेतृत्व में दिनांक 26.02.2024 को गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1.हीरा सिंह 2.रेखा 3. फूला देवी उर्फ बूला 4. रेखा समस्त निवासीगण ग्राम सूपा थाना केकडी सदर जनपद अजमेर प्रांत राजस्थान को चांदपुर ककरईया में खाली खेत थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया कब्जे से 35 रास गौवंश भी बरामद किये हैं। बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल, औरैया पर मु.अ.सं. 81/2024 धारा 3/5 ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ.प्र. पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगों के सम्बन्ध में जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण हीरा सिंह आदि ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग राजस्थान से अपनी कुछ गायों को चराने के बहाने यहाँ पर आते हैं और गाँव के खुले मैदानों व खेतों के आसपास घूम रहे आवारा गौवंशो को इकठ्ठा कर सूनसान इलाका देखकर अपने वाहनो में लदवाकर बूचड खानों में कटने के लिये भेज देते हैं आज अपनी गायों को चराने के बहाने यहाँ पर अपनी गायों के अलावा करीब 20 गाय व सांड इकट्ठे कर ही पाये थे कि आप लोगों ने हमें इन गाय व सांड के साथ पकड़ लिया।