औरैया 25 फरवरी 24-जनपद में दिनांक 23 जनवरी, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा विषय पर वृहद मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था जिसके लिए प्रदेश स्तर पर पुरस्कार हेतु रायबरेली, इटावा एवं औरैया जनपदों का चयन किया गया है। उपरोक्त 3 जनपदों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा ARTO प्रवर्तन को दिनांक 27 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय समापन समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।