शातिर गैंगस्टर चरस समेत गिरफ्तार

51

औरैया 03 मार्च 24-जनपद की अजीतमल पुलिस ने शातिर गौकश/गैंगस्टर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 245 ग्राम नाजायज चरस बरामद करते हुए उसे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमलराजकुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त मुबारिक हुसैन उर्फ राजा पुत्र सादिक हुसैन निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष को पंडित जी के ईंट भट्टे के पास खेतुपुर मोड बेहद कस्बा बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया से मय 245 ग्राम नाजायज चरस (Commercial Quantity) के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल, औरैया पर मु.अ.सं. 93/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मुबारिक हुसैन उर्फ राजा के विरुद्ध थाना अजीतमल, जनपद औरैया के विभिन्न थानों व अन्य जनपदों में भी संगीन धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें