स्मार्टफोन पा कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

34

औरैया 11 मार्च 24-श्री रामकुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में सरकार के द्वारा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए।
सोमवार को श्री रामकुमार भारतीय ज्ञानदेवी महाविद्यालय में सरकार द्वारा स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप कुमार जिला प्रचारक औरैया तथा विशिष्ट अतिथि यशवीर जी विभाग प्रचारक व हरिश्चंद्र पोरवाल जिला व्यवस्था प्रमुख औरैया व मुकेश भारतीय पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत फफूंद की उपस्थिति में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस मौके पर यशवीर जी के द्वारा सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा अनूप कुमार ने छात्रों को अपना आशीर्वचन दिया वहीं मुकेश भारतीय ने छात्रों को स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी दी। आए हुए अतिथियों का आभार कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर विवेक कुमार शर्मा ने व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार से 523 फोन प्राप्त हुए हैं आज कुछ छात्राओं को दिए जाते हैं शेष कल 11 बजे से वितरित किए जाएंगे इसकी जिम्मेदारी प्रोफेसर अनूप को दी गई है वह सभी को वितरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सौरभ तिवारी के द्वारा किया गया इस अवसर पर संतोष कुमारी, सौम्या, सिमरन, सरिता, इंद्रपाल, अनिरुद्ध अनिरुद्ध, प्रशांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें