औरैया 11 मार्च 24-जनपद की थाना अजीतमल/एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम औरैया की संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी/लूट की योजना बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 4 सदस्यों को मय नाजायज असलहों व एक कार UP79AT 1636 के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है, विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह व प्रभारी एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम औरैया राजीव कुमार मय टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना अजीतमल के अन्तर्गत दिनांक-10.03.2024 की रात्रि संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राम नगर की ओर हाईवे से जाने वाली सड़क पर नर्सरी के पास नहर की पटरी के किनारे कुछ बदमाश अपनी चार पहिया गाड़ी को खड़ी करके पेड़ों की आड़ में बैठकर चोरी/लूट की योजना बना रहे है और उनके पास अवैध असलहे भी हो सकते है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से वहां पर मौजूद 4 अभियुक्त गणों को समय करीब 22.50 बजे आवश्यक घेराबंदी कर मय खड़ी कार के पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस हिरासत में लेते हुए जामा तलाशी ली गई तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुदीप कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी दुल्हाराय का पुर्वा थाना फफूंद जनपद औरैया जिसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम यशवीर सिंह पुत्र सरनाम सिहं निवासी मोड़ादेव थाना भरथना जनपद इटावा बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद पिस्टल 32 बोर नाजायज व 01 अदद कारतूस 32 बोर, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम तालेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया बताया जिसके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा 01 अदद मोबाइल फोन, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित कुमार उर्फ लोला यादव पुत्र अरविन्द सिंह निवासी घूघलपुर थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा बताया जिसके पास से 01 नाजायज पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। कब्जे में ली गई कार UP79AT 1636 जिसकी नम्बर प्लेट डिग्गी में रखी थी उससे रु. 1400 बरामद हुए। पूंछतांछ व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना अजीतमल मेंमु.अ.सं. 103/24 धारा 398/401 IPC बनाम उपरोक्त सभी अभियुक्तगण व मु.अ.सं. 104/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुदीप, मु.अ.सं. 105/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम यशवीर, मु.अ.सं. 106/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल, मु.अ.सं. 107/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुमित के विरुद्ध पंजीकृत कर बरामद कार को कागज उपलब्ध न कराने पर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज करने की कार्यवाही की गयी अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग गैंग बनाकर आस-पास के जनपदों में चोरी/लूट की घटनाओं को अन्जाम देते है आज भी हाईवे के किसी ट्रक को लूटने की योजना बना रहे थे इसलिये कार की नम्बर प्लेट खोलकर अन्दर डिग्गी में रख ली थी कि आप लोगों द्वारा अचानक हमें पकड़ लिया गया। हमारे पास से बरामद असलहों से हम लोगों को डराकर लूट की घटना को अंजाम देते है।