अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न 

7

औरैया 13 मार्च 24-श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह ने अवगत कराया है कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम रामपुर, नरूआ, बिल्हौर, कानपुर नगर में कक्षा-6 में 140 सीटों (70 छात्र व छात्राओं) व कक्षा- 9 में 140 सीटों (70 छात्र व छात्राओं) के प्रवेश हेतु जनपद औरैया में कुल 126 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिसमें से जिला स्तरीय स्कूटनी समिति द्वारा स्कूटनी उपरांत कक्षा-6 के पात्र 51 तथा कक्षा-9 के पात्र 15 घोषित किये गये थे जिसमें दिनांक 13 मार्च 2024 को परीक्षा केंद्र तिलक इंटर कॉलेज संजय गेट के पास औरैया में कुल कक्षा- 06 में 50 तथा कक्षा-9 में 13 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गयी जो की सकुशल संपन्न हुई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें