औरैया 15 मार्च 24-शहर के फफूंद रोड स्थित जीएस लॉ कॉलेज में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक रंजीत राजावत रामू ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य की निर्माता है। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर कॉलेज के 157 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस मौके पर अवधेश भदौरिया, बब्बू सेंगर, आशू भाटी, शिवम सेंगर, विनीत कुमार मिश्रा, कपिल मिश्रा, शिवम जादौन, अपूर्वा अवस्थी, नीलम सेंगर, निधि शुक्ला, दीक्षा शुक्ला, अतुल सविता, अनुज प्रताप, विनय कुमार, कपिल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।