हाईस्कूल एवं इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त 

14
औरैया 16 मार्च 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने के क्रम में जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया / वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर एवं श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना में दिनांक 16 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक प्रस्तावित है। जिसमें सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके तहत नगर पालिका इंटर कॉलेज में श्री इंद्रेश कुमार सहायक विकास अधिकारी आई०एस०बी वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर में शिव शरण भदौरिया सहायक विकास अधिकारी आई०एस०बी० तथा श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना में उदल सिंह सहायक विकास अधिकारी आई.एस.बी. को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि मूल्यांकन केंद्रों पर उपस्थित रहकर मूल्यांकन कार्य सुचिता के साथ संपन्न कराएं और इसके लिए निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें