औरैया 20 मार्च 24-जनपद की अजीतमल थाना पुलिस ने नाजायज शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम ने 5 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद, धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.03.2024 को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. माम रज्जा खाँ पुत्र असलम खाँ निवासी सिद्धार्थ नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औऱैया उम्र करीब 22 वर्ष को खेतूपुर भट्ठे के पास तिराहे पर थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 5 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद हुई, पकड़े गये व्यक्ति का यह कृत्य धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है उक्त के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 115/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम माम रज्जा खाँ उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।