हेलो, आपका बच्चा रेप के 1 मामले में अपने 3 साथियों के साथ पकड़ा गया है? 

205

औरैया 20 मार्च 24-ये बात सुन कर तो किसी के भी होश उड़ जायेंगे, कि अब क्या करें, लेकिन घबराएं नहीं ये साइबर ठगी का नया हथकंडा है, जी हाँ, FIR में नाम होने से अच्छे अच्छे हिल जाते हैं, और फिर रेप जैसा केस? अब क्या करे? पुलिस वाले का कॉल आ जो रहा है? आजकल साइबर क्रिमिनल के द्वारा फेक पुलिस बन कर जिसमें वह पुलिस अधिकारी की फोटो लगाकर व्हाट्सएप कॉल या व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर आम जनता से धोखाधड़ी कर रहे हैं।
कालर आपको काल करके आपके बच्चों का नाम आयु और वे कहाँ रहते हैं इसकी जानकारी देता है और फिर उन्हीं बच्चों में से किसी का नाम लेकर कहता है कि वो अपने तीन अन्य साथियों के साथ रेप के मामले में पकड़ा गया है, लेकिन देखने में सीधा-साधा लग रहा है इसलिये आपसे हमारे अधिकारी बात करके डील करना चाहते है जिससे उसे छोड़ा जा सके। इस प्रकार पैसे की मांग की जाती है और दबाव बनाकर तत्काल फंड ट्रांसफर के लिए कहा जाता है।
लेकिन सावधान, साइबर सेल, औरैया आपको सलाद देता है कि-
1. किसी पुलिस वाले या सी.बी.आई. या ई.डी. या अन्य एजेंसी का नाम लेने वाले व्यक्ति के दबाव में बिल्कुल न आयें और ना ही कोई धन उनके बताये हुए खातों में ट्रांसफर करें।
2. यदि उपरोक्त विवरण से मिलता-जुलता कॉल आपके पास आता है, तो आप अपने किसी निकट सम्बन्धी का नाम, आयु, उसके रहने के स्थान आदि की जानकारी कतई न दें।
3. ऐसा कॉल आने पर कुछ देर बात करने के बाद ही कॉल को काट दें और अपने निकट शुभचिंतक को इसके बारे में बतायें, जिससे आप विवेकपूर्ण निर्णय ले सकें। और नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें।
नोट- किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करे तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839884119 पर सम्पर्क करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें