नैमिष तीर्थ से दर्शन कर लौट रहे श्रृद्धालुओं से भरी बस पलटी-24 घायल-10 मेडिकल कॉलेज रेफर 

40

औरैया 22 मार्च 24-गुरुवार रात करीब 10:30 बजे 60 से अधिक श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस यात्रियों को सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में दर्शन करने के बाद वापस मध्य प्रदेश के पोरसा जा रही थी, अभी वह बेला दिबियापुर मार्ग पर गांव नुनारी के पास हरदू संपर्क मार्ग पर पहुंची ही थी कि अचानक चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने से खड़्ड में पलट गई। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई और इस हादसे में सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से छह महिलाओं सहित 12 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भेजा गया। अन्य घायलों की स्थानीय डाक्टर से मरहम पट्टी कराई गई। दुर्घटना के बाद कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही। वही अन्य दस गंभीर घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुरैना के शहर पोरसा से चार दिन पूर्व स्लीपर बस से 60 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर दर्शन कराने के लिए सीतापुर के नैमिषारण्य गई थी। वहां से दर्शन करने के बाद बस वापस पोरसा जा रही थी। इस दौरान गांव नुनारी के पास चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। इससे बस अनियंत्रित होकर हरदू संपर्क मार्ग पर खड़्ड में पलट गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच चालक-परिचालक वहां से भाग गए। लेकिन क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तत्काल सीएचसी सहार से भेजा। वहां मुरैना निवासी रामबाबू सिंह, सुरेश व केशव सिंह सावित्री, मीरा भदौरिया, धंतूबाई, भूरी, कासन देवी, कुंती देवी, को सहार सीएचसी में भर्ती कर लिया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस में करीब 90 लोग सवार थे। कन्नौज में चालक ने एक ढाबे पर बस रोकी थी। वहां उसने शराब पी थी। क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि गंभीर घायलों को सीएचसी भेजा गया है। अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकालकर उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें